

आसींद । बरसनी ग्राम पंचायत के नाथु बा खेड़ा में नई आंगनबाड़ी पाठशाला खुलने का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । नई आंगनबाड़ी केंद्र का स्थानीय पंचायत के सरपंच दिनेश कुमार तोषनीवाल ने फीता काटा । नई आंगनबाड़ी पाठशाला में अतिथियों द्वारा नन्हे बच्चों को बैग , किताब , नोट बुक भेंट की पाठन सामग्री अपने हाथों में पाकर बच्चे खुश नजर आए । इसी तरह नई आंगनबाड़ी पाठशाला खुलने के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर ही केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया नई आंगनबाड़ी खुलने से गांव के कई बच्चों को इसका फायदा मिलेगा तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी । इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सद्दीक मोहम्मद , महिला बाल विकास अधिकारी इंद्रा वैष्णव , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला वैष्णव , हरजीराम गुर्जर , घीसूलाल प्रजापत , मुकेश कुमार प्रजापत , धर्मीचंद प्रजापत , ओम प्रकाश प्रजापत , सोहनलाल प्रजापत , अर्जुन लाल प्रजापत , सुवालाल प्रजापत , चुन्नीलाल प्रजापत , रतन लाल प्रजापत , गोपाल प्रजापत , रघुनाथ प्रजापत कैलाश प्रजापत , सुखराम , अध्यापक मदन मोहन शर्मा , ओमप्रकाश प्रजापत सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।