

योगेश त्रिवेदी
गुलाबपुरा । दस नाम गोस्वामी समाज के आराध्य देव श्री दत्तात्रेय भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ गुलाबपुरा के देवनारायण मंदिर परिसर में मनाया गया। भगवान दत्तात्रेय की सवारी राम मंदिर से प्रारंभ होकर गुलाबपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई। जिसमें समाज के कर्मठ युवाओं ने अपनी अखाड़ा योग्यता दिखाई वह धूमधाम के साथ नाचते – गाते अपनी एकता वह कौशलता का परिचय दिया! सवारी के देवनारायण मंदिर पहुंचने के पश्चात समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर के द्वारा की गई। समारोह मैं समाज के संत मदन गिरी हरनी महादेव व अजय भारती पधारे संतो ने समाज के कल्याण के लिए अपने भाव प्रकट किए समारोह महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ वह समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।