

भीलवाड़ा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा आज मंगलवार को जयपुर (ददिया) में आयोजित हुई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भाजपा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित किया। भीलवाड़ा से विधायक अशोक कोठारी के अगुवाई में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित सैकड़ो लाभार्थियों के साथ जयपुर पहुंचे। इस अवसर पर गोवत्स लाल महाराज, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, नगर निगम भीलवाड़ा उप महापौर रामलाल योगी, भाजपा वरिष्ठ नेता गजराज सिंह, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टांक, कच्ची बस्ती जिला संयोजक गोर्वधन सिंह कटार, संजय राठी, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार, राजेश सेन, घनशयाम सिंघीवल, सत्यनारायण तेली भी साथ थे।