

नानण/ पीपाड़ शहर । नानण ग्राम सेवा सहकारी समिति की मुख्य प्रबंध कमेटी की बैठक का आयोजन शनिवार पंचायत मुख्यालय पर अध्यक्ष सीताराम टाक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। व्यवस्थापक मंगलाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में सहकारी गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना आरंभ की गई। जिसमें समिति द्वारा सर्व समिति से निर्णय लिया गया इस गोपालन योजना में समस्त गोपालको को एक लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा। इस योजना का सभी सदस्य अधिक से अधिक लाभ उठायें।
अध्यक्ष सीताराम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की है। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गोपालक किसान परिवार को एक लाख रुपए तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा।किसान की ओर से ऋण का समय पर जमा करवाने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। गोपालक किसान परिवारों को गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण एवं चारा-बांट सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए पैसों की कमी रहती थी, जिससे वह गोपालन से मिल सकने वाला पूरा लाभ नहीं ले पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए गोपालक किसान को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।
ऋण वितरण को पारदर्शी बनाने तथा गोपालक किसान परिवार को ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए आवेदन से लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से संपादित किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए गोपालक किसान को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है। ई-मित्र व संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
इस दौरान समिति उपाध्यक्ष बालाराम लामरोड, समिति सदस्य देवाराम मेघवाल, ओमसिंह राजपूत, ओमादेवी, सहदेव सिंह, श्रवण देवासी,गोवर्धनराम देवड़ा, प्रताप राम कच्छावाह, पूर्व सरपंच भानाराम बुडानिया,सरपंच प्रतिनिधि जोधाराम पंवार, खीवसिंह राजपूत उपस्थित रहे।