
पाली। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।जिन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।जानकारी सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को ओटाराम देवासी के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थी।पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई थी रोहट और पाली के पनियारी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता ने उनका स्वागत भी किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक पलट गई।प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया कि बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी तुरंत प्रभाव से घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचने में मदद की गई। बोलेरो में 6 पुलिसकर्मी बैठे थे इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए