

गुलाबपुरा । श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 24.12.24.मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया ।संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज एवम हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा एवं टीम ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 142 मरीजों को सेवा प्रदान की एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आज के कैम्प के लाभार्थी अपूर्वा पुत्री सुनील कुमार कोठारी के B Tech में उत्तीर्ण होने पर श्रीमान देवकरण, पारसमल, राकेश कुमार कोठारी परिवार सरेरी रहे।शिविर में ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। JNU के सीनियर लायजनिंग ऑफिसर राजेंद्र ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की।सभा को समता कोठारी एवं अपूर्वा कोठारी ने भी सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना दी।शिविर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़, ज्ञानचंद कोठारी ,भंवर लाल एवं संस्थान से मदनलाल लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी, प्रेम पाड़लेचा,दिनेश जोशी, ताराचंद पाड़लेचा, कमला पाड़लेचा, निशा कोठारी,ज्योति सेठी,पूजा कोठारी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।शिविर का संचालन पदम चंद जैन खटोड़ ने किया।