

-अमृत स्टेशन योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
जोधपुर । डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को जोधपुर-फुलेरा रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े मानकों की जांच की।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उनके संरक्षण व उन्नयन के निर्देश दिए।
जोधपुर मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआरएम सिंह ने सांभर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षित रेल संचालन के मानकों की जांच की। बाद में उन्होंने नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक गुड्स शेड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
डीआरएम सिंह ने डेगाना व रेन रेलवे स्टेशनों पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने फुलेरा-डेगाना रेल मार्ग पर कराए गए विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया तथा ट्रैक्शन सब स्टेशनों के उचित रखरखाव के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार,उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति)प्रवेंद्र कुमार ,मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव,मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर शुभम यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,सुपरवाइजर और निरीक्षक उपस्थित थे।