

गुलाबपुरा । नगर कांग्रेस कमेटी गुलाबपुरा के तत्वावधान में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आर्थिक उदारीकरण के जनक स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह को कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओ ने स्व,मनमोहन सिंह के द्वारा देश मे किये गये आर्थिक उदारीकरण सामाजिक, एवं विकास नीतियों पर प्रकाश डाला डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा देश मे कमजोर वर्गों के लिये 100 दिन का रोजगार गारंटी, मनरेगा,आमजनता के लिये शिक्षा के अधिकार,सूचना का अधिकार, आधार कार्ड जैसे कानून बनाये।श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व, डॉक्टर मनमोहन सिंह का निगम बौद्ध घाट पर अन्तिम सँस्कार किया गया जहां सामान्य व्यक्ति का अंतिम संस्कार होता है केन्द्र सरकार के इस निर्णय की निन्दा की गई। ऐसे महान पूर्व प्रधानमंत्री, अर्थ शास्त्री के लिये स्मारक का स्थान निर्धारित नही किये जाने को स्व,मनमोहन सिंह का अपमान बताया।श्रद्धांजलि सभा मे नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़,नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लड्ढा,पार्षद रामदेव खारोल,अफजल भाटी, पुखराज चौधरी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू,एडवोकेट रतनकुमार जैन, जी एस एस अध्यक्ष रामधन जाट,एडवोकेट विनोद पुरोहित, यूनुस मोहम्मद, अशोक मौर्य, पूर्व पार्षद रामधन जाट,राजू जूस,निहालचंद संचेती,कैलाश खारोल, चेतन परासर, हुसैन लौहार, करीम खान, श्रवण दधीच, शहीद मोहम्मद, सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।