

गुलाबपुरा। आम मुस्लिम समाज कब्रिस्तान में नगरपालिका द्वारा हाई मास्क लाइट का शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने स्विच ऑन कर के किया।चेयरमैन काल्या ने कब्रिस्तान में पूर्व में इसी नगरपालिका बोर्ड द्वारा 25 लाख की लागत से निर्माणाधीन हाल के निर्माण कार्य को एवं मिट्टी भराव कार्य के शीघ्र ही टेण्डर निकाल कर पूरा करने की बात कही।साथ ही कब्रिस्तान में लोगो की सुविधा के लिए पालिका द्वारा कुछ समय पूर्व मिट्टी भराई का कार्य भी करवाया गया है।नगरपालिका बोर्ड सदेव जनहित के कार्य कर रही हे काल्या ने बताया कि वार्ड न 14 में 25 लाख कि लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया वह जनहित में उपयोग आ रहा हे।इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,नगरपालिका पार्षद रामदेव खारोल, अफ़ज़ल भाटी, गुड्डू भाई कुरैशी, सलाम भाई, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, पार्षद प्रतिनिधि गन्नी भाई,समाज के सदर कलाम भाई, कब्रिस्तान सदर मुन्ना भाई, मुबारिक ठेकेदार, शब्बीर मोहम्मद, मोहम्मद हारून, फारुख मोहम्मद, हक़ीम मिरासी, वाशिम कुरैशी, सहित समाज के मोतबिरान मौजूद थे।