
15 उपखंड और 18 तहसील होगी, भीलवाड़ा उदयपुर से वापस गया अजमेर संभाग में
भीलवाड़ा । भजनलाल सरकार ने शनिवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए 19 नए जिलों में से 9 को निरस्त कर दिया था और तीन नए संभाग भी खत्म किए थे । खत्म किए जिलों में भीलवाड़ा का शाहपुरा भी शामिल था जिसके निरस्त होने के बाद शाहपुरा जिले में समायोजित किए गए उपखंड और तहसीले पुनः भीलवाड़ा जिले में सम्मिलित की गई है इसके लिए राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने भीलवाड़ा जिले के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। भीलवाड़ा जिले में वापस 15 उपखंड और 18 तहसील होगी। अधिसूचना के मुताबिक भीलवाड़ा, मांडलगढ़, बिजौलिया, गंगापुर, मांडल, कोटड़ी, जहाजपुर, शाहपुरा, रायपुर, हमीरगढ़, गुलाबपुरा, फुलियाकलां, बनेड़ा, करेड़ा और आसींद को मिलाकर 15 उपखंड होंगे, वही भीलवाड़ा और सवाईपुर, मांडलगढ़, बिजौलिया, रायपुर, सहाड़ा, आसींद, करेड़ा, हमीरगढ़, मांडल, हुरड़ा, अंटाली, शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फुलियकलां, बनेड़ा और कोटड़ी को मिलाकर 18 तहसील होगी। भीलवाड़ा उपखंड में भीलवाड़ा के साथ सवाईपुर तहसील शामिल है वही गंगापुर उपखण्ड में सहाड़ा तहसील, गुलाबपुरा में हुरडा और अंटाली, जहाजपुर में जहाजपुर और काछोला तहसील शामिल है। उधर संभाग का सीमांकन भी बदला गया है भीलवाड़ा को पहले उदयपुर संभाग के अधीन किया था जिसे वापस बदलकर अजमेर में किया है यानी भीलवाड़ा अब उदयपुर नही बल्कि अजमेर संभाग में पुनः शामिल हो गया है।