

भीलवाड़ा। सीए साहिल ललित जैन ने बताया की मुंबई में खुद की सीए प्रैक्टिस करने वाले सीए सौरभ अजमेरा कोटा पार करके भारी मतों से डब्लूआईआरसी क्षेत्रीय परिषद का चुनाव फिर से जीते। पूरे WIRC क्षेत्र में 132000 लगभग सीए रजिस्टर्ड है उसमे से 55685 वोट डले। अजमेरा अपने पिछले कार्यकाल में WIRC के सेक्रेटरी के रूप में WIRC में अपनी सेवा दे चुके है।भीलवाड़ा में अपनी खुद की सीए प्रैक्टिस करने वाले सीए निर्भीक गांधी ने भीलवाड़ा से 21 साल बाद सीआईआरसी क्षेत्रीय परिषद का चुनाव कोटा पार करके भारी मतों से जीत कर सीट को अपने नाम किया।दोनों को बहुत बहुत बधाई एवं भीलवाड़ा वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। दोनों को बहुत बहुत साधुवाद एवं उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना।