

जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर ट्रेनों में सफर करने के दौरान बिना उचित कारण के अलार्म चैन खींचने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 68 लोगों पर कार्रवाई की गई है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर मंडल में माह नवम्बर -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 68 लोंगो पर कार्यवाही करके 24,000 रूपये जुर्माना वसूला गया।
डीआरएम सिंह ने बताया कि जोधपुर मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है, इन्ही प्रयासों के क्रम में जोधपुर मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे नवम्बर -2024 में जोधपुर पोस्ट द्वारा चैन पुलिंग करने वाले 15 लोगों से 3600/-, भगत की कोठी पोस्ट द्वारा 12 लोगो से 4400/-, मेड़ता रोड पोस्ट द्वारा 23 लोगो से 9200/-, बाड़मेर पोस्ट द्वारा 05 जनों से 1900/-,समदड़ी पोस्ट द्वारा 9 लोगों से 3700/-, जैसलमेर पोस्ट द्वारा 04 लोगों से 1200/- जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन अपने यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है। उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।