

जोधपुर । केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। शेखावत शुक्रवार को प्रातः 11:50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 12:15 बजे राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, मंडोर में आयोजित 119वें फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग (पासिंग आउट परेड) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम 1:45 बजे शेखावत अजीत कॉलोनी पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे।