

-वेद अध्ययन में हुई राज्य स्तरित शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेकर पाया प्रथम स्थान।
बागोर :- जिले के बागोर निवासी संस्कृत वेद अध्ययनरत छात्र युवराज योगेंद्र शर्मा ने तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेकर आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर बागोर ही नहीं जिले के साथ-साथ राजस्थान राज्य का भी नाम रौशन किया हैं। जो कि बहुत ही गौरवमयी बात हैं।
बागोर निवासी पत्रकार विष्णु विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र युवराज योगेंद्र शास्त्री तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय, तिरूपति से प्रोफेसर डाँक्टर टी उमेश भट्ट के सानिध्य में आचार्य अध्ययन कर रहा हैं।
शर्मा ने बताया कि श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय, तिरूपति के प्रोफेसर डाँक्टर टी उमेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरूपति में 30 और 31 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई राज्य स्तरित शास्त्रीय स्पर्धा प्रश्नोत्तरी में वैदिक छात्र युवराज योगेंद्र शर्मा सहित वेद विश्विद्यालय के अन्य छात्रों ने भाग लेते हुए आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य के अन्य वेद छात्रों को पीछे छौड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।प्रोफेसर डाँक्टर टी उमेश भट्ट ने कहाँ की केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के तहत चलने वाली स्पर्धाओं के तहत तिरुपति में शैक्षणिक गतिविधियाँ समिति द्वारा आयोजित हुई इस प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में पुराणेतिहास शलाका में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सुभाषित पाठ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। मीमांसा भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही मीमांसा शलाका में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर वेद विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना परचम दिखाया। ऐसे ही वेदभाष्यभाषण में द्वितीय स्थान जबकि धर्मशास्त्र में द्वितीय स्थान और किरातार्जुनीयम् में तृतीय स्थान एवं श्लोक अन्त्याक्षरी में द्वितीय स्थान व शास्त्रियस्फुर्तिस्पर्धा प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रोफेसर डाँक्टर टी उमेश भट्ट ने बताया कि यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरूपति द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 9 पुरस्कार भी जीते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान हांसिल करने वाले वैदिक छात्र युवराज योगेंद्र शास्त्री सहित वेद विश्वविद्यालय के 4 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन हुआ हैं। साथ ही साथ बतौर पारितोषिक उसे 1500 रुपये नकद एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जो आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा।