जयपुर। श्री श्याम श्रृंगार परिवार जयपुर, श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) व टीम चेतन धुंधारिया की ओर से आज 13वां वार्षिकोत्सव ‘एक शाम श्याम सांवरे के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन सोडाला स्थित राजलक्ष्मी मैरिज गार्डन में किया जायेगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष गर्ग (घी वाले) अपनी चंग धमाल की विशेष प्रस्तुति से बाबा श्याम को रिझायेंगे। भजन संध्या में 56 भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत के साथ बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल बालोदिया व डिम्पल बालोदिया ने बताया कि रिहांश गर्ग, इतिश्री वर्मा पंजाब, मनीष शर्मा, अंकुर शर्मा, दया कुमार, हरीश वर्मा, खुशी सैनी, नीतिन मोदी, रवि शर्मा, गौरव अग्रवाल, अभिषेक खण्डेलवाल टीटू, सोमेश जैन, मनीष भाटिया, नकुल शर्मा, मोहन बालोदिया, रश्मि बालोदिया व विजय गंगवानी अपनी प्रस्तुति से श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम सोशल मीडिया संयोजक जयसिंह गुडीवाल होंगे।