जयपुर। आज राजधानी जयपुर स्थित मानसरोवर में राहत हेल्थ केयर संस्था के ICU सर्विस एट यूअर होम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत थे। इस उद्घाटन समारोह के तहत समाज सेवा को मध्य नजर रखते हुए राहत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सैनी ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर देवी सिंह शेखावत ने कहा कि हमें मनीष जैसे युवाओं से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य प्रति समर्पित रहना चाहिए जैसे उन्होंने बानसूर के छोटे से गांव बड़ागांव से आकर राजधानी में अपनी एक पहचान कायम की है और समाज कल्याण से जुड़े रक्तदान जैसे पुनीत कार्य भी कर रहे हैं। पैतृक गांव बड़ागांव से आए परिजनों और गणमान्य लोगों के साथ साथ मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोगों की उपस्थिति भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा रही थी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, पार्षद रामवतार गुप्ता, भाजपा महामंत्री सुरेश मीना, मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश सिंह शेखावत, राधेश्याम सैनी सहित गणमान्य मौजूद रहे। मंच संचालन पत्रकार कृष्ण मुरारी ने युवाओं को जनकल्याण के कार्यों की महत्ता बताते हुए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी जन कल्याण के कार्यों को लेकर हमेशा तत्पर रहने की बात कही।