

रूद्रपुर। मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति रुद्रपुर द्वारा इस कप कंपाती ठंड में जरूरतमंदों को रात में जाकर कंबल बांटे गए। जहां सभी लोग अपने नए साल का जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति रुद्रपुर अपने नए साल की शुरुआत जरूरतमंदों की सेवा करके कर रहे थे।
मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति जो रुद्रपुर में कई सालों से काम करते हुए आ रही है समय-समय पर समाज में विभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्य करती रहती है।
जैसे हर साल सर्दियों में कभी कंबल बांटना, कभी रजाई बांटना, कभी गरम कपड़े बांटना इस बार भी मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति ने अपने नए साल की शुरुआत जरूरतमंदों को मदद करते हुए की।
जिसमें प्रमुख रूप से एस एम बोहरा, नरेंद्र सेठी जैन
डॉक्टर ऊषा नरेंद्र जैन, पारस जैन, विनोद डागा, सीए अभिषेक पारीक, मुकेश सिहाग, अशोक जोशी आदि रात में कंबलों को गाड़ी में भरकर लगातार रुद्रपुर एरिया के चारों तरफ जरूरतमंदों को कम्बल और गर्म कपड़े बांट रहे है,जिसमें सोशल मीडिया में भी लोगों का भरपूर प्यार और इनके इस कार्य को सराहा जा रहा है।
इस काम के लिए प्योर मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति रुद्रपुर में आर्थिक सहयोग दिया है।