

रुद्रपुर। महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति की ओर से वुमेन हेल्थ एंड हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति गुप्ता जो दिल्ली से जानी- मानी ट्रेनर उपस्थित रही, जिन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में बहुत ही गहराई से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद ही जागरूक रहना होगा। मासिक धर्म के दौरान सही सेनेटरी नैपकिन का यूज करना यानी की सौ प्रतिशत कॉटन का ही सेनेटरी नैपकिन यूज करना और अपने पीएच लेवल को मेंटेन करने के लिए इंटिमेट वॉश यूज करना और हर 4 से 5 घंटे में सेनेटरी नैपकिन को चेंज करना और अपनी साफ- सफाई का ध्यान रखना अपने अंडर गारमेंट्स को सीधे धूप में सुखाना अति आवश्यक है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष डॉक्टर उषा नरेंद्र जैन ने की उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि आज हमारे देश में यूट्रस कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हम महिलाओं को खुद ही जागरूक होना होगा, और अपने समाज की बहन बेटियों को भी जागरूक करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि मासिक धर्म हम महिलाओं के लिए एक वरदान है, मासिक धर्म की वजह से ही हम महिलाएं स्वस्थ रह पाती हैं लेकिन इसके दौरान साफ सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इससे संबंधित बीमारियों के बारे में हम सभी को खुल के आगे आकर बोलना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहना हम सभी महिलाओं का हक है।
साथ ही समिति की उपाध्यक्ष राधा सुभाष ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की भी सलाह दी उन्होंने कहा कि आज हम महिलाएं किसी से कम नहीं है हम अपने घर गृहस्थी के साथ अपने घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में महिलाओं को सेनेटरी नैपकीन भी वितरित किए गए और साथ ही महिलाओं का हीमोग्लोबिन भी चेक किया गया जिसमें बहुत सारी महिलाओं के अंदर हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई उसके लिए ट्रेनर के माध्यम से समाधान भी बताए गए और कहा कि अगले 6 महीने में दोबारा आप अपनी हीमोग्लोबिन को चेक कराएगा।
इस कार्यक्रम का संचालन समिति की उपाध्यक्ष राधा सुभाष,रूपा और श्वेता ने बहुत ही शानदार तरीके से किया। समिति की एक्टिव सदस्य कम कविता रावत ममता नेगी, सीता सुनील चौरसिया, सुमन तिवारी, हेमा वर्मा,अनीता देवी, नीरमति देवी, पुष्पा नेगी, दुर्गावती यादव, सुधा जी ने विशेष भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रही, समिति के माध्यम से सभी को जलपान भी कराया गया।