


दांता रामगढ़। दांता रामगढ़ टैंट व्यापार समिति की कार्यकारिणी बैठक रविवार को ग्राम पंचायत भारीजा में वीर तेजा टेट हाऊस पर की गई। प्रवक्ता शशीकांत पारीक ने बताया कि यह समिति की प्रथम बैठक थी जिसमें सर्वप्रथम कार्य समिति का गठन करते हुए सर्वसम्मति से रामनिवास धायल बाय को अध्यक्ष बनाया गया तथा मनीष कुमार डुडी उमाडा को कोषाध्यक्ष, रामेश्वर ढाका मोतीपुरा मंत्री, कानाराम भाखर खुड़ सचिव, उपाध्यक्ष विनोद कुमावत दांता, को नियुक्त किया गया । वहीं गोपाल कुमावत के निर्देशन में जांच समिति गठित की गई। संस्था के संरक्षक के रूप मनोहर लाल कुमावत, महावीर मुवाल को आजीवन सरंक्षक बनाया गया। नव नियुक्त सभी सदस्यों ने समिति के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।