

मुकेश रोज बने अध्यक्ष, घनश्याम सांखला बने महासचिव
दांतारामगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी दांतारामगढ़ का 17 वा सम्मेलन कामरेड राजेंद्र बारेठ मंच, होटल मानवर, दांता में संपन्न हुआ, जिसमें 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मुकेश रोज को अध्यक्ष, घनश्याम सांखला को महासचिव सर्व समिति से बनाया गया। सम्मेलन के परिवेशक के रूप में जयप्रकाश पूनिया जिला सचिव मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। सह सचिव कामरेड मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि जनता के मुद्दों को लेकर सत्ता को संघर्ष के दम पर झुककर आमजन को जीत दिलाने का काम भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी करती आई है तथा जब-जब भी दांतारामगढ़ में लोगों के साथ अन्याय होता है तब-तब नौजवान सभा ही लोगों के लिए उम्मीद बनकर आती है और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करती है। सम्मेलन में सीपीआईएम पार्टी के तहसील सचिव महावीर राड़, दांता ब्रांच सेक्रेटरी कॉमरेड चैन सिंह, किसान नेता कामरेड इंदर सिंह, खेत मजदूर यूनियन के नेता कुंदन, नौजवानों के नेता झाबर राड़ और नौजवान सभा के साथी मौजूद रहे।