

सभी अधिकारी अपनी विभागीय बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करे सुनिश्चित-ज़िला कलेक्टर
जोधपुर । ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बजट घोषणाओं की वर्तमान प्रगति पर समीक्षा बैठक मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली भी बैठक में मौजूद रहे। ज़िला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का प्रॉपर क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान प्राथमिकता गौरव अग्रवाल ने कहा कि भूमि आवंटन से संबंधित कोई भी मामला अब लंबित नहीं रहे। उन्होंने जिला स्तर पर प्रत्येक घोषणा की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशीलता से लागू करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से करें और इसकी निगरानी नियमित रूप से करें।विधायक अतुल भंसाली ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाए ताकि बजट घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और आमजन की भलाई के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने सुझाव दिया कि जोधपुर में विकास कार्यों की गति को तेज करने के लिए नियमित रूप से संवाद सत्र आयोजित किए जाएं, ताकि विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को तुरंत दूर किया जा सके।इस दौरान उप वन संरक्षक मोहित गुप्त, जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी (उत्तर) आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।