

अधिकारी लंबित प्रकरणों एवं विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर अपने जिले की प्रगति करें सुनिश्चित – संभागीय आयुक्त
जोधपुर । संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों एवं विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर अपने जिले की प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरण एवं समस्या समाधान से संबंधित कार्य पर अधिकारियों के तर्क एवं तथ्य क्लियर होने चाहिए। सभी अधिकारी इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि जनहित एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूरा किया जाए।
संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर सहित जोधपुर संभाग की जिलेवार बजट घोषणाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति एवं वास्तविक स्थिति के संबंध में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअली माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर डॉ. सिंह बजट घोषणाओं के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए प्रत्येक विभाग को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
विभागीय कार्यों की प्रगति पर की विस्तृत चर्चा
संभागीय आयुक्त डॉ सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से गुड गवर्नेंस वीक 2024, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों, जिला वाइज म्यूटेशन के लंबित प्रकरणों, जिला वाइज ऑनलाइन म्यूटेशन प्रतिशत एवं म्यूटेशन प्रकरण का औसत समय निस्तारण, ऑनलाइन लैंड कन्वर्शन एवं लैंड कन्वर्शन का समय, जिला वाइज राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित हुए एमओयू एवं एमओयू के तहत जनरेट होने वाले रोजगार, ऑफिसवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबित ई-फाइल स्थिति एवं ई-फाइल डिस्पोजल का औसत समय, ऑफिस वार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी पर पंजीकरण एवं प्रशिक्षण, जिलावार जल जीवन मिशन की प्रगति, भूमि मुआवजा केसेज, जिलेवार लंबित कृषि विद्युत कनेक्शन, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पॉजिशन ऑफ एग्रीकल्चर इनपुट्स सीड्स एंड फर्टिलाइजर्स, प्रोजेक्ट के लिए लैंड प्रोविजन की स्थिति, ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध एक्शन की स्थिति, मादक पदार्थ बरामदगी के प्रकरण, अवैध माइनिंग के विरुद्ध एक्शन, रिलिजियस फेस्टिवल एंड कम्युनल इंसीडेंट, नेशनल हाइवेज पर एक्सीडेंट्स से संबंधित प्रकरण, आयुष्मान ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड्स का वितरण की प्रगति, टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान वाया वंदना की ई-केवाईसी की स्थिति, पीएम अभीम की प्रगति, हेल्थ फैसिलिटीज एवं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति, राजस्व की प्रगति, वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण की प्रगति, एस्पिरेशन डिस्ट्रिक्ट एवं ब्लॉक प्रोग्राम की प्रगति, पंच गौरव, गोबरधन प्रोजेक्ट्स की प्रगति सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर एक-एक कर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित वर्चुअली जोधपुर संभाग के अन्य जिला के कलेक्टर्स ने अपने-अपने जिले से संबंधित विभिन्न बजट घोषणाओं, योजनाओं एवं जिले में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति व वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी उतर आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।