

आठ जिलों की नर्सेज हुई शामिल
जोधपुर । आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित ’नर्सेज आमुखीकरण कार्यक्रम’ के तहत यूथ हॉस्टल, जोधपुर में चल रहे प्रथम बैच के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, नागौर और भरतपुर के 94 नव नियुक्त नर्सेज ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सेज को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों की गहन जानकारी प्रदान करना और उनके सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्यों से परिचित कराना है ।
व्याख्यान की श्रृंखला में डॉ गोपाल नारायण शर्मा ने नर्सेज के समुदाय के प्रति दायित्वों पर चर्चा की। उप निदेशक (आयुर्वेद) डॉ अशोक कुमार मित्तल ने व्यक्तित्व विकास पर प्रेरणादायक सत्र लिया। डॉ गायत्री ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नर्सेज की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. विष्णुदत्त दाधीच ने पंचकर्म चिकित्सा में नर्सिंग स्टाफ की महत्त्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ गायत्री ने बताया कि यह आयोजन न केवल नर्सेज के पेशेवर विकास को गति देगा, बल्कि आयुर्वेद चिकित्सा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में भी सहायक होगा। मंच संचालन डॉ मीनाक्षी पंवार और डॉ दीपा जोशी ने किया।