जयपुर। तकनीकी सशक्तिकरण के युग में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर के गोपालपुरा स्थित दिशा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने एक विशेष सोशल एक्टिविटी का शुभारंभ किया। भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने इस सोशल एक्टिविटी का शुभारम्भ फीता काटकर किया। कुमावत का राजस्थानी परम्परानुसार शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था में शिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस पहल का मकसद समाज के हर वर्ग तक डिजिटल साक्षरता को पहुंचाना और युवाओं को तकनीकी कौशल से लैस करना है।
इस अवसर पर चेतन कुमावत ने कहा कि आज के समय में डिजिटल ज्ञान आवश्यक है। हमारा उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलें, जिससे वे आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना कर सकें।
संस्था की ब्रांच मैनेजर शर्ली हस्तक ने बताया कि सोशल एक्टिविटी बिग डिस्काउंट डे के तहत विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर कोर्स बहुत ही रियायती शुल्क पर कराये जायेंगे। इसमें बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से लेकर एडवांस तकनीकी शिक्षा तक की जानकारी दी जाएगी। आईएसओ से प्रमाणित दिशा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की पूरे भारतवर्ष में 200 से अधिक शाखायें हैं। जहां से ट्रेनिंग लेकर आज छात्र-छात्राएं सरकारी विभागों से लेकर प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत है। इस पहल को गत वर्ष भी भारी समर्थन मिला था और इस तकनीकी शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर राजेन्द्र सैनी, जयसिंह कुमावत, भगवान सहाय कुमावत, संदीप कुमावत, अनुपमा शर्मा, मोनी शाह व अजय यादव आदि मौजूद रहे।