


बिजयनगर/ब्यावर। बिजयनगर क्षेत्र के इतिहास में पहली बार किसी मरीज के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण श्रीनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ विगत कई वर्षों से 67 वर्षीय जालियां निवासी गुलाब देवी पति देवकीनंदन शर्मा ओस्टियो आर्थराइटिस बीमारी से पीड़ित थी जो सही ढंग से चल नहीं पाती थी तथा उठने बैठने में भयंकर तकलीफ होती थी मरीज गुलाबी देवी ने इसके लिए कई जगह इलाज के लिए कई अस्पतालों में चक्कर लगाए फिर गुलाब देवी ने श्रीनाथ हॉस्पिटल बिजयनगर में संपर्क किया जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर लोकेंद्र सिंह चौहान को दिखाया डॉक्टर चौहान ने दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण कर बदलने की सलाह दी। मरीज गुलाबी श्रीनाथ हॉस्पिटल में ही भर्ती होकर ऑपरेशन करवाया,ऑपरेशन टीम में मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बोर्डि पंचोली, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर लोकेंद्र सिंह,डॉक्टर आशीष कुमावत,नर्सिंग ऑफिसर रफीक मोहम्मद,भानु प्रताप सिंह,रामलाल माली, नाराज जाट,दिलभर शर्मा सहित स्टाफ शामिल था। मरीज गुलाबी देवी ने बताया कि अब मैं खुश हूं इलाज से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं डॉक्टर साहब ने मेरे को ऑपरेशन के तीसरे ही दिन चला दिया अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं श्रीनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र के अभी तक के इतिहास में दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण करना बहुत बड़ी सर्जरी है ब्यावर जिले का एकमात्र सौ बेडेड हॉस्पिटल श्रीनाथ हॉस्पिटल है जहां मरीजों को उत्कृष्ट एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाए निरंतर मिल रही है साथ ही बताया कि अस्पताल में आरजीएस, मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना, टीपीए इंश्योरेंस सहित योजनाओं में निशुल्क उपचार मिल रहा है अस्पताल में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग,नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग,स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग,जनरल सर्जरी विभाग,कान नाक गला रोग विभाग,जनरल फिजिशियन, दंत रोग विभाग, निश्चेतना एवं क्रिटिकल केयर विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, डायलिसिस विभाग में सुविधाएं उपलब्ध हैं । अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर,अत्याधुनिक आईसीयू, अत्याधुनिक एन आई सी यू, 24 घण्टे एम्बुलेंस सहित ईमरजेंसी सुविधाएं मरीजों को मिल रही हैं मरीज गुलाबी देवी शर्मा के रिश्तेदारों एवं परिवारजनों ने श्रीनाथ हॉस्पिटल एवं हॉस्पिटल की संपूर्ण टीम का आभार जताया तथा गुलाबी देवी को नया जीवन देने के लिए परिजनों ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा सहित हॉस्पिटल टीम का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया
हाल ही में श्रीनाथ हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ज़ी राजस्थान न्यूज द्वारा पुष्कर में आयोजित कार्यक्रम “स्वर्णिम राजस्थान” में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी,राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,जल संसाधन मंत्री शंकरसिंह रावत,जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, राजस्थान चैनल हैड आशीष दवे ने सम्मानित किया था