

गुलाबपुरा । श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा पर मकर संक्रांति त्योहार को दान पर्व व गौ सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा । दिनांक 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पुण्य पर्व पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र दोवनिया बालाजी रोड गुलाबपुरा में मकर संक्रांति पर विशाल महोत्सव के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मारुति नंदन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भजन कीर्तन द्वारा किए जाएंगे। इस अवसर पर गौ माता के लिए देसी घी में गौ लापसी बनाकर भोग लगाया जाएगा और गो भक्तों को बाजरे की खिचडे का प्रसाद वितरण किया जाएगा।श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गत दो वर्षों से लगभग 40 किलोमीटर के दिव्यांग , घायल और बीमार गौवंशों का उपचार किया जा रहा हैं!
यह प्रकल्प स्वयंसेवी संगठनों और जन सहयोग से संचालित है!यह जानकारी श्री माधव को उपचार केंद्र के समिति के सचिव मुकेश शर्मा ने दी