

गुलाबपुरा। भारत विकास परिषद द्वारा पौष पूर्णिमा के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित किए गए । चिकित्सालय प्रभारी के आग्रह पर 51 शिशु किट वितरण हेतु चिकित्सालय में प्रदान किए गए ।फल वितरण प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद के वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा और किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी द्वारा की गई। परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल, ओम प्रकाश शर्मा , प्रेम चंद दिनवानी (गुड्डू भाई),अनुराग चौधरी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने सहयोग प्रदान किया।