

गुलाबपुरा । पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय एवं विकास एवं प्रबंध समिति प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम विकास आचार्य मंडल उपाध्यक्ष के मुख्य आथित्य एवं मनोज कुमार सिसोदिया विधायक प्रतिनिधि, गोवर्धन लाल पारीक के विशिष्ट आथित्य एवं उर्वशी सिंह प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण के दौरान अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया इस दौरान प्रधानाचार्या उर्वशी सिंह द्वारा सभी का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया मुख्य अतिथि विकास आचार्य द्वारा विद्यालयों में अभिभावकों की एवं एसएमसी सदस्यों की भूमिका एवं उनके कर्तव्यों पर प्रमुखता से कार्य करने हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिसोदिया द्वारा विद्यालय विकास में प्रबंध विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग पर विशेष बल दिया । प्रशिक्षण के आरपी के रूप में सुरेश चंद्र रेसवाल प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा द्वारा एसएमसी एवं एसडीएमसी गठन अधिकार कर्तव्य की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में कुल 55 सदस्यों ने भाग लिया उदघाटन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मैना चारण व्याख्याता द्वारा किया गया।