

गुलाबपुरा । पौष मास की पूर्णिमा के एक दिन पूर्व सनातन धर्म संस्कृति से प्रेरित कुबेर कॉलोनी मित्र मण्डल द्वारा शिव मंदिर कुबेर कॉलोनी वार्ड न. 4 गुलाबपुरा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और पौष बड़े का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौष बड़े कार्यक्रम में कुबेर कॉलोनी, देव विहार कॉलोनी, टीचर कॉलोनी सहित वार्ड नंबर 4 के वरिष्ठजन, बच्चे,मातृशक्ति ने भाग लिया, मातृशक्ति ने ढोल की थाप पर नृत्य कर कार्यक्रम का आनन्द लिया। कुबेर कॉलोनी मित्र मण्डल द्वारा पौष बड़ा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन, पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, उप चेयरमैन सांवर नाथ योगी,पूर्व पार्षद, पूर्व बजरंग दल शहर अध्यक्ष बलवीर मेवाड़ा, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा, पार्षद हेमन्त कुंभकार, पार्षद सोमेश्वर पाण्डे सहित गुलाबपुरा शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की, पौष बड़ा प्रसाद वितरण के दौरान पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने पौष मास की महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रयागराज महाकुम्भ की जानकारी देते हुए सभी धर्मप्रेमियों, सनातन प्रेमियों को महाकुम्भ में शामिल होने का निवेदन किया।। कार्यक्रम में हर हर महादेव, जय श्री राम के जय घोष के साथ बहुत ही जोरदार शानदार भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।कुबेर कॉलोनी मित्र मण्डल के सदस्य फतेहलाल काटेड , लाडू सिंह , बिरदी सिंह राठौड़,गोपाल पूरी, श्यामलाल आमेटा, सतीश पाराशर,पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, रामस्वरुप शर्मा, सम्पत सेन, प्रमोद आचार्य, कृष्णा सिंह राजावत, संगीता-भरत त्रिपाठी, महावीर प्रसाद जांगिड़, दिनेश कंपाउंडर, सुरेश कुमार कुमावत, रतन लाल भाटी, कृष्ण गोपाल व्यास, शक्ति दास शर्मा,लोकेश योगी ,सोजी राम मेवाड़ा, महेन्द्र मेवाड़ा, पूसा राम जाट, सुनील जैन , रतन लाल कुमावत, परमवीर सिंह चुंडावत ,आजाद लोहर, रामकिशन वैष्णव आदि सभी कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।