

गुलाबपुरा/ बिजयनगर। आर एस डब्ल्यू एम खारी ग्राम मिल मजदूर संघ एवं कार्यकारिणी ने बाड़ी माता गौशाला के लिए कृष्णा दीदी को 2,11,000 की राशि का चेक देकर सहयोग प्रदान किया। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर खारी ग्राम मील के संजय कुमार तिवारी – सीओओ(मुख्य संचालन अधिकारी), पवन गुप्ता-विधि महाप्रबंधक (लॉ महाप्रबंधक) बी.के.सिंघल- इंजीनियरिंग महा प्रबंधक,ओ.पी.पारीक प्रबंधक, राजेश सिंह-उप महा प्रबंधक, विकास यादव – तकनीकी-उप महा प्रबंधक,शेखर सक्सेना-उप महा प्रबंधक, बीके सिंह-उप महा प्रबंधक,इंटक नेता मोहम्मद इलियास, किशन सिंह,केशर सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य गण मौजूद रहे और बाड़ी माता और गौ माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।