

चित्तौड़गढ़ । चंदेरिया कस्बे में मंगलवार को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोपी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ व शिवप्रकाश वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ के सुपरविजन में सुनिता गूर्जर पु.नि. थानाधिकारी चन्देरिया के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा दिनांक 18. फरवरी. 2025 को कस्बा चन्देरिया मे नाबालिग 4 वर्षीय बालिका के साथ युवक द्वारा छेडछाड व दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना को लेकर पिडित पक्ष द्वारा थाना चन्देरिया पर रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर त्वरित कार्यवाही कर वांछित अभियुक्त सलीम कुरैशी पिता मोहम्मद शफी कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी चन्देरिया को गिरफ्तार खबरें किया गया। जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी है।