

बिजयनगर/ब्यावर । जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृत्ताधिकारी वृत्त मसुदा के निकट सुपरविजन में करण सिंह पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर मय टीम द्वारा नाबालिग बालिकाओं को चाईनिज मोबाईल फोन देकर प्रेम प्रसंग में फंसाकर शारीरिक शोषण करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार एवं दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालको को डिटेन करने में बडी सफलता प्राप्त करी । घटना का विवरण दिनांक 16.02.2025 को प्रार्थीगण तीन नाबालिक बालिकोओं के परिजनो ने पुलिस थाना बिजयनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि आरोपियों द्वारा हमारी नाबालिग लडकियों को चाईना मेड छोटा मोबाईल फोन दिया जाकर बातचीत करने और नाबालिग की अन्य सहलियों से भी बातचीत करवाने का दबाब बना रहे व शारीरिक शोषण कर रहे है। जिस पर अलग-अलग तीन प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान आरम्भकरते हुवे। वृत्त स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर खास मामुर कर आसुचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से वांछित आरोपियों की सरगर्मी तलाश कर प्रकरणों में आरोपीगण लुकमान, सोयब मंसूरी, अरमान, रिहान मोहम्मद, साहिल कुरैशी को गिरफतार किये गये एवं 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को डिटेन जाकर आरोपीगणो से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
नाम पता आरोपीगणः-
रिहान मौहम्मद पुत्र जान मौहम्मद मुस्लिम उम्र 20 साल निवासी राजनगर पुलिस थाना बिजयनगर, सोहेल मंशुरी पुत्र अनवर हुसैन मुस्लिम उम्र 19 साल निवासी तारों का खेड़ा बिजयनगर, लुकमान उर्फ सोहेब पुत्र मौहम्मद उरमान मुस्लिम उम्र 20 साल निवासी हुरखा रोड गुलाबपुरा, अरमान पठान पुत्र कालू खान मुस्लिम उम्र 19 साल निवासी राजनगर पुलिस थाना बिजयनगर , साहिल कुरेशी पुत्र मौहम्मद साबीर मुस्लिम उम्र 19 साल निवासी सजनाबाद पुलिस थाना गुलाबपुरा , दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक डिटेन
पुलिस टीम :-
करण सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर, सुरेन्द्र सिंह पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना बार, गणपत राम उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना मसूदा
,दिलिप सिंह उ नि पुलिस थाना बिजयनगर, संजय कुमार हैड कानि 1818 वृत कार्यालय मसूदा ,शेर सिंह हैड कानि 209 पुलिस थाना बिजयनगर, गोपीराम हैड कानि 214 पुलिस थाना बिजयनगर, नन्द किशोर सिंह हैड कानि 1543 प्रभारी जिला साइबर सेल ब्यावर, सुशील टोगस कानि 2081 जिला साइबर सेल ब्यावर,मोहित सिंह कानि 662 पुलिस थाना बिजयनगर, नरेश कानि 3197 पुलिस थाना बिजयनगर,विजय सिंह कानि 973 पुलिस थाना बिजयनगर, विष्णु कानि 1260 पुलिस थाना बिजयनगर