

लक्ष्मणगढ़। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण गर्ग के झुंझुनूं जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को अग्र बंधुओं ने झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर आईएएस गर्ग का स्वागत किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संदीप बजाज, झुंझुनू जिलाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ,जिला महामंत्री नितेश केजरीवाल, अग्रवाल समाज लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष विमल चिरानिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला ने गर्ग को गुलदस्ता भेंट कर, दुपट्टा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा लक्ष्मणगढ़ आने का निमंत्रण दिया ।इस दौरान झुंझुनू पधारे प्रदेश महामंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों का झुंझुनू जिलाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने स्वागत सम्मान किया ।