

मतकर नादानी हम तुझको मट्टी में ही मिला देंगे
अपनी पे आ गए तो दूध छटी का याद दिला देंगे।
बिजयनगर । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपा जिला अजमेर देहात कोषाध्यक्ष आशीष सांड के पुत्र अनिकेत सांड देश भक्ती के जज्बे और भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में तुझको मट्टी मे ही मिला देंगे सॉन्ग को गाकर देश के हर एक युवाओं की रगों में देशभक्ति के लहू को उबाल देकर यह बताया कि हमारा देश आज कितने सुरक्षित हाथों में है भारतीय सेना अगर बॉर्डर पर तैनात है तो हर एक हिंदुस्तानी देश के हर एक घर में सुरक्षित है और यह साबित करके दिखाया भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर दिया!