
गुलाबपुरा। आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य एलेक श्री 105 क्षीर जी महाराज का आज गुरुवार को प्रातःकाल बेला मे गुलाबपुरा में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान श्री दिगम्बर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कोठरी एवं नवयुवक मंडल मंत्री एवं परम गुरु भक्त अक्षत जैन ने बताया कि गुरुदेव का विहार ग्राम कंवलियास से होते हुए गुलाबपुरा में मंगल प्रवेश हुआ वहां स्थानीय जैन धर्मावलम्बियों ने भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात समाजजनों द्वारा उन्हें मुख्य सदर बाजार स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया। जहां सकल समाजजनों ने मुनिश्री के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गुलाबपुरा दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मांगीलाल सेठी, महेन्द्र गोधा, बिजयनगर नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय कोठारी, नवयुवक मंडल मंत्री एवं परम गुरु भक्त अक्षत जैन, सुरेश सेठी, रतन पाटनी, राजेश शाह, कुंदन पाटनी,संयम कासलीवाल, लक्ष्य जैन, अरिहंत गोधा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

