
गुलाबपुरा। कृषि उपज मंडी समिति गुलाबपुरा के प्रशासक एवं उपखंड मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा रोहित चौहान की अध्यक्षता में मंडी सहायता समिति की बैठक आयोजित की गयी l बैठक के दौरान कृषि उपज मंडी समिति गुलाबपुरा में “मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना” के अंतर्गत प्राप्त 10 आवेदनों पर विचार किया गया एवं आवेदकों के साक्षात्कार के बाद कुल 20 लाख रुपये के चेक वितरित किये lलाभार्थियों में प्रियंका देवी, देवी लाल, नारायणी देवी, सीता देवी, अमरी देवी, मैना भील, गोपाल बलाई, धनराज, रतन काठात, अलोली देवी में प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये के चेक दिये गए l बैठक में सचिव/ कृषि उपज मंडी समिति गुलाबपुरा ओ पी बैरवा द्वारा “मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना” के अलावा ई-नाम योजना एवं सरकार द्वारा किसानों/ काश्तकारों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी l

