

गुलाबपुरा । गली कप राष्ट्रीय स्तर उत्तर क्षेत्र फुटबॉल 2025-2026 ( अंडर 16 वर्ष )अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ। इसमें राजस्थान टीम चैंपियन बनी । इसमें गुलाबपुरा के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रेमचंद सिन्धी (गुड्डू भाई) के पुत्र दिव्येश दिनवानी ने राजस्थान टीम की कप्तानी में स्वर्ण पदक जीता। दिव्येश दिनवानी के पिता पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रेमचंद सिन्धी ने बताया स्वर्ण पदक, जो सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर दिया जाता है, एक महत्वपूर्ण सम्मान है। जब कोई परिवार का सदस्य इसे जीतता है, तो यह न केवल उस व्यक्ति के लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण होता है। बेटे ने गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) जिले का नाम ऊंचा किया है। यह बड़े गर्व की बात है।