

गुलाबपुरा । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहनदास अग्रवाल एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल का 29 मिल चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री अग्रवाल भीलवाड़ा में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक के लिए प्रवास पर आए हुए थे। वापसी के समय मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने 29 मिल खारीग्राम चौराहे पर अभिनंदन किया। अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरे जोर शोर के साथ पार्टी में सक्रिय रहकर कार्य करने का मंत्र दिया। और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी,जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर,जिला मंत्री अमर सिंह चौहान,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमराज चौधरी,नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत,जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक भाजयुमो जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा, महामंत्री गणेश देवासी,दीपक सेन,इंद्रजीत सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र सिंह,भेरूलाल पाराशर,उपाध्यक्ष कालूराम भांबी,पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, अजमेर देहात जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,तेजेंद्र सिंह,प्रीतम मेवाड़ा, एडवोकेट पीयूष खंडेलवाल, रजत कुमावत, मोनू, तिलक मेवाड़ा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।