

बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को धोरीमन्ना उपखंड के दुधू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने चौपाल में एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में जिला कलक्टर को पानी, बिजली, राजस्व, भूमि, सीमा ज्ञान, रास्ता अतिक्रमण से जुड़े 18 परिवाद प्राप्त हुए, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को सकारात्मक रूख रखते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलक्टर से जर्जर पोलों हटाने के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल डिस्कॉम के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश देकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसी तरह कृषि आदान अनुदान के एक प्रकरण में उपखंड अधिकारी को प्रकरण को निस्तारित करने के लिए कहा। ग्रामीणों द्वारा पानी की हौदी बनाने के लिए जिला कलक्टर को परिवाद प्रस्तुत किया इस पर उन्होंने सर्वे करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं पर तथ्यात्मक जानकारी लेने के साथ समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं उन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवराराम, सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।