

कल्याणपुर । पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत समिति के प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ व कर्मठ नेता उम्मेंद सिंह अराबा का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया । उम्मेंद सिंह का अत्यंत मर्यादित और मृदु व्यवहार तथा भारतीय जनता पार्टी के निष्ठा वान कार्यकर्ता थे। पंचायत समिति कल्याणपुर के प्रधान के रूप मे उम्मेंद सिंह अराबा ने जीवन पर्यन्त सदैव किसान हित्त को सर्वोपरि रखते हुए जनसेवा की.
उम्मेंद सिंह अराबा के निधन पर पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, विधायक अरुण कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित समस्त कल्याणपुर पंचायत समिति सहित जिला बालोतरा वासियों ने शोक सम्वेदना व्यक्त की है