

श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दोपहर 2:00 बजे गुरु मां ने ग्राम पांचोता – भूणी – रैवासा के लिये किया प्रस्थान,
माताजी के परम सानिध्य मे आगामी 12 व 13 दिसंबर को ग्राम रैवासा दलेलपुरा मे होगा दो दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव,
नावा सिटी । उपखंड मुख्यालय स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी का ससंघ सोमवार को नावा सिटी से ग्राम पांचोता के लिए मंगल विहार हुआ। जैन समाज नागौरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा व चातुर्मास सेवा समिति संयोजक विमलचंद गंगवाल ने बताया कि परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मर्यादा शिष्योत्तम आचार्य भरत सागर जी महामुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिका गुरुमाँ नंदीश्वर मति माताजी का ससंघ मंगल विहार सोमवार को दोपहर 2:00बजे श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से ग्राम पांचोता – भूणी – रैवासा के लिये हुआ। इससे पूर्व जैन धर्मावलंबियों द्वारा गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जैन समाज नागौरी गोठ मंत्री रमेशचंद झांझरी व कोषाध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने बताया कि इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः श्री भगवान का मस्तकाभिषेक, शांतिधारा, प्रक्षालन के तत्पश्चात विधि विधान पूर्वक नित्य नियम पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात सहस्त्रनाम जाप का पाठ व गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी का प्रवचन का आयोजन हुआ उसके बाद पंकज कुमार संजय कुमार अजमेरा के घर पर माताजी की आहारचर्या हुई उसके पश्चात दोपहर में माताजी द्वारा देव दर्शन एवं आशीर्वचन के तत्पश्चात नावा सिटी से ग्राम पांचोता के लिए प्रस्थान हो गए माता जी के विहार के दौरान जैन श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह है माता जी का पाद प्रक्षालन, चरण वंदना व आरती कर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर जैन श्रावक श्राविकाओं द्वारा जगह-जगह रंगोली का निर्माण भी किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी के परम सानिध्य मे आगामी 12 व 13 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रैवासा दलेलपुरा मे सम्पन्न होना है। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिलाएं पुरुष व बच्चे भाग लेंगे ।