

मोदी सरकार ने देश के जरूरतमंद परिवारों के सशक्तिकरण को पहचान बनायाः चौधरी
नांवा सिटी। शहर के गौरज चौक स्थित सैनी भवन में सोमवार को पशु पालन विभाग की ओर से नावां को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की सौगात मिलने पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी का आभार व्यक्त करने के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पशु पालन विभाग के ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात पशु चिकित्सालय अधिकारी नावां मोतीराम चौधरी, सहायक चिकित्सा अधिकारी वेणुगोपाल रूंधला ने उपनिदेशक गोविन्द राम चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात पगल्या वाले बाबा मंदिर के महंत रामेश्वर महाराज, पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, चुनी लाल माली मारोठ, अधिवक्ता राधावल्लभ मिश्रा का स्वागत विभाग की ओर से किया गया। उपनिदेशक गोविन्द राम चौधरी ने कहा कि विधायक व राज्य मंत्री चौधरी के प्रयासों से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है।
पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने से पशुपालकों को राहत
इस अवसर पर राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने विभाग व आमजन का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के आजीविका का मुख्य साधन कृषि व पशुपालन है। गंभीर परिस्थितियों में पशुओं की शल्य चिकित्सा एवं एक्सरे हेतु अन्य जगह जाना पड़ता था। पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु
चिकित्सालय में क्रमोन्त्रत करने से क्षेत्र के पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के जरूरतमंद परिवारों के सशक्तिकरण को अपनी वैश्विक पहचान बना लिया है। केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूढ़ नेतृत्व और समर्पित नीतियों का परिणाम हैं। उनके प्रयास न केवल भारत को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रहे हैं बल्कि वैश्विक मंच पर देश की छवि को भी और मजबूत कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रख रही है। राज्य का विकास होगा। उन्होंने बताया कि नावां पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में और पशु चिकित्सालय मारोठ को प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल में अपग्रेड किया गया है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी वेणुगोपाल रूंथला ने बताया कि बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्त्रत करने से यहां उपनिदेशक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक, पशुधन परिचर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक्स-रे टेक्नीशियन के नवीन पदों को सृजित किया है। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की सुविधा मिलने से नावां सहित आस पास के गांवों के पशुपालकों को अपने पशुओं के उपचार में और अधिक सुविधा मिलेगी। स्वागत समारोह में ईओ मनीषा चौधरी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, विकास अधिकारी शिवभगवान रैगर,राजेश गोयल, दिनेश जांदू, रामेश्वर रणवा, बाबूलाल दुबलदिया, पार्षद महेश बोहरा, कुलदीप मिश्रा, अल्पना अग्रवाल, पूजा कुमावत, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौरभ जैन,मोती लाल मारवाल नांवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आमजन ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी को अवगत करवाया। जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह राठोर ,व मिडिया प्रभारी राकेश पूरी तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा व राजेन्द्र यादव, देवराज चोधरी वेणुगोपाल शर्मा बजरंग लाल कुमावत ने केडर की मांगों का ज्ञापन सौंपा