

नांवासिटी। नांवा सिटी में एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एम्बुलेंस का शुभांरभ हरि झंडी दिखाकर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया। बीसीएमएचओ डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर एम्बुलेंस नावां को दी जिसका राज्यमन्त्री चौधरी ने शुभांरभ किया। इस एम्बुलेंस की कीमत करीब 45 लाख रुपए है, जिसमें वेंटिलेटर से लेकर अनेक सुविधाएं है। इसके साथ ही ऑटोमेटिक एक्सलेटर, डिफेब्रिलेटर, मल्टी पैरामीटर, फीटल डॉप्लर, गम्भीर बीमारियों से सम्बंधित आपातकालीन दवाइयों के अलावा एसी, दो फैन और फ्रिज भी अवेलेबल है। इस दौरान राज्यमन्त्री चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। पालिका अध्यक्ष सायरी गांधी, ईओ मनीषा चौधरी,पार्षद महेश बोहरा, एडवोकेट राजेश गुर्जर, बसंत अग्रवाल ,चुनीलाल माली ने यहां खुशी जाहिर की।