

नहीं रहे एएसआई सुरेन्द्र सिंह
यह घटना सीएम की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है
जयपुर । जगतपुरा क्षेत्र के अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम भजन लाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी के घुसने से बड़ा हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आई टैक्सी ने काफिले में आगे चल रही दो गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 5 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर और उसका साथी समेत कुल 7 लोग घायल हो गए। घायलों में एएसआई सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था किन्तु कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना सीएम की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है। बताया गया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब सीएम अपने काफिले के साथ लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था, लेकिन रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार टैक्सी वहां पहुंच गई। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी ने काफिले की सबसे आगे चल रही गाड़ियों को भी टक्कर मारी, जिससे एक गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी पलट गई।
हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें से दो सरकारी गाड़ियां थीं। टक्कर मारने वाली टैक्सी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गए। पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि उसके साथी को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैक्सी मालिक को बुलाया, जिसने बताया कि पवन छुट्टी पर था और गाड़ी कैसे लेकर पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। घायलों में एएसआई सुरेंद्र सिंह को सिर में गंभीर चोटें आई थी और उन्हें जीवन रेखा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। अन्य घायलों में बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन और राजेंद्र सिंह का इलाज जीवन रेखा हॉस्पिटल में चल रहा है। बलवान सिंह और अमीर हसन की हालत सामान्य है और उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया है, जबकि राजेंद्र सिंह और देवेंद्र को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। हादसे के बाद सीएम भजन लाल शर्मा तुरंत गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके बाद उन्होंने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया। इस घटना ने सीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक की ओर इशारा किया है और प्रशासन से इस मामले की पूरी जांच की उम्मीद की जा रही है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दीपक माहेश्वरी ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा हॉस्पिटल लाया गया था। सुरेंद्र सिंह की हालत क्रिटिकल और सीरियस है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। जब तक हालत स्थिर नहीं हो जाती, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा लेकिन कुछ समय बाद ही सुरेन्द्र सिंह की मौत की खबर आ गई। 4 पुलिसकर्मियों की हालत ठीक है। बलवान सिंह और अमीर हसन का जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है। राजेंद्र सिंह और देवेंद्र को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।