

जयपुर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा (रजि.) सभासद चुनाव के लिए आज संसार चंद्र रोड स्थित खंडेलवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सभी वोटर्स इसी समय मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए सभी वोटर्स को फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। 16 तारीख को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम जारी किये जायेंगे। सभासद के लिए कुल 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। पहले चरण में 23 सभासदो का चुनाव होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी सभासद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार किया। जगह-जगह समाज बंधुओं की मीटिंग ली गई जहां अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।