

जयपुर । विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को जयपुर के स्टारडम रिजॉर्ट में किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस भव्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया और समारोह को सानिध्य देने की स्वीकृति दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली शेखावाटी की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में शेखावाटी की दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करेंगी, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्थापक पं.अनिल शर्मा, सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सारा, कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया, जेजे कश्यप, हिमांशु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को कार्यक्रम में पधारने का औपचारिक निमंत्रण दिया। मुख्य उद्देश्यः यह समारोह शेखावाटी की महान विभूतियों के योगदान को सम्मानित करने और समाज में प्रेरणा फैलाने का एक प्रयास है। कार्यक्रम की भव्यता और विशिष्टता इसे क्षेत्र के प्रमुख आयोजनों में से एक बनाएगी।