

जयपुर। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा “गुरुजी” ने मनोज पांडे को युवा विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर मनोनीत किया है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सीए डॉ.सुनील शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार पांडे का कार्यकाल मार्च 2026 तक रहेगा। मनोज पांडे इससे पहले विप्र फाउंडेशन युवा जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। नवनियुक्त नेशनल कॉर्डिनेटर मनोज पांडे ने अपने मनोनयन पर विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन और समाज में नए आयाम स्थापित करने के लिए नए रूट मैप पर कार्य करेंगे।