

आसींद। उपखंड क्षेत्र के ब्राह्मणों की सरेरी में दो दिवसीय सरेरी श्याम के मेले का शुभारंभ आज सरेरी श्याम के शोभायात्रा के साथ ही प्रारंभ हुआ वहीं ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो में बाजार बस स्टैंड होते हुए सत्यनारायण मंदिर ओझा का मंदिर सिंह ऋषि मंदिर जोशीयो का मंदिर मान्यमया का मंदिर व्यासो का मंदिर भेरुजी मंदिर पर होते हुए वापस पुनः सरेरी श्याम मंदिर पर पहुंचेगी शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्ष की गई। वही एक दिन पूर्व सरेरी श्याम के नाम सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें गायक कलाकार गोकुल शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई