

सेवकों ने गले में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां व बैनर लटकाकर धावकों के साथ लगाई दौड़
जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने एसके फाइनेंस द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भाग लिया। टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि रविवार को जोधपुर में आयोजित मैराथन दोङ में पर्यावरण सेवकों ने लोगों के बीच पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद व टीम के राष्ट्रीय प्रभारी खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में राज्यभर से आये पर्यावरण सेवकों ने धावकों के साथ दौड़ में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए दमखम दिखाकर सबको प्रभावित किया। पर्यावरण सेवक पूनाराम मांजु ने इस दौरान बताया कि पर्यावरण सेवक टीम पिछले ढाई दशक से पर्यावरण संरक्षण के लिए संघर्षरत है टीम का लक्ष्य है धरती मां को पॉलिथीन मुक्त करना,मानव को नशामुक्त करना व भोजनशाला को जूठन मुक्त करना यानी कोई भी समारोह में भोजन को लोग जूठा न छोड़े इसके लिए लोगो को अन्नदेव का आदर व किसानों के खून पसीने की मेहनत से रूबरू कराना व साथ ही सामाजिक सुधार की बहु आयामी पहल को साकार करने का प्रयास करते रहना।ये सभी कार्य पर्यावरण सेवक निस्वार्थ से अपने तन मन और धन के बुते पर भारत ही नहीं विश्व स्तर स्तर तक जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं तो उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए एसके फाइनेंस द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई,जगराम मांजू झिपासनी,पूनाराम मांजू जाम्बा,जगदीश प्रसाद विश्नोई धोरीमन्ना, रमेश भादू देसूरिया,रामरतन खिचङ,सुनील माचरा, चन्द्र प्रकाश कङवासरा,पवन जवर,गगन खिचङ, सुखराम जवर सहित कई पर्यावरण सेवकों ने भाग लिया। पर्यावरण सेवक हाथ में तख्तियां व बैनर लेकर दौङे ताकि प्रत्येक व्यक्ति तख्तियों और बैनरों पर लिखे संदेश को पढ़ सकें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके।इस तरह पर्यावरण सेवकों ने धरती मां प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पेङ लगाने,पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करने,भोजन को व्यर्थ नाली में जाने से बचाने के लिए हर व्यक्ति को नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संदेश देकर सभी लोगों को प्रभावित किया।