
जोधपुर । जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 दिसंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है जिसके तहत प्लेटफॉर्म संख्या 3-4 व 4-5 पर गर्डर लांचिंग करने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे से 1 घंटा देरी से रवाना होगी तथा ट्रेन 14853,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 20 दिसंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी वह बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।